जिलापंचायत वार्ड क्रमांक 1 से जीवन पटेल मजबूत दावेदार

सावेर विधानसभा व इंदौर तहसील के जिलापंचायत वार्ड क्रमांक एक से हरण खेड़ी पंचायत के पूर्व सरपंच व कद्दावर भाजपा नेता जीवन पटेल प्रबल व मजबूत दावेदार है ।जीवन पटेल जमीनी कार्य करता है ।जो दो बार हरण खेड़ी पंचायत के सरपंच रहे। साथ ही क्षेत्र में जमीनी पकड़ होने से हर कार्यकर्ता की व क्षेत्रवासियों की पहली पसंद जीवन पटेल जी है।इस बार कार्यकर्ता ओ ने भी मन बना लिया है कि संगठन  द्वारा कार्यकर्ता की संपन्नता देखकर बिना जनाधार के कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में थोपा तो जमीनी कार्यकर्ता यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।


     क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जमीनी व संगठन के प्रति समर्पण भाव रखने वाले कार्यकर्ता को जिलापंचायत का चुनाव लडवाये।जो जीतने के बाद कार्यकर्ताओं की सुने संगठन को मजबूत करे प्राशासनिक पकड मजबुत रखे।