सिंहासा गाँव मे परमल फैक्ट्री के जहरीले धुएँ से रहवासी परेशान
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी ध्यान नहीं देता
इंदौर।राऊ विधानसभा के धार रोड पर मौजूद गाँव सिहासा मे पंचायत की मिलीभगत से परमर फैक्ट्री के जहरीले धुएँ से रहवासी परेशान है।लोगो मे धुएँ से बिमारी फैल रही है ।ग्रामीणों ने बताया की प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड व स्वास्थ्य विभाग शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं देता है।और पंचायत ने बिना जनता के स्वास्थ्य की चिंता करें जहरीला धुआं उगलने वाले उधोग को अनुमति दे दी ।ग्रामीणों ने जांच कर शीघ्र फैक्ट्री को बंद करने की मांग की।