सिंधी बरोदा पंचायत मे सरपंच पद के योग्य प्रत्याशी घनश्याम बमनाबत

सांवेर विधानसभा  व इंदौर जनपद की ग्राम पंचायत सिंधी बरोदा में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम बमनावत सरपंच पद के योग और प्रबल प्रत्याशी है।आप मिलनसार व सेवाभावी है।प्रशासन मे अपने व्यवहार के बल पर अच्छी घुसपैठ रखने वाले समाज सेवा व धर्म धार्मिक क्षेत्र में भी सदैव सक्रिय रहते हैं। सभी समाज व सभी वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलते हैं ।इसलिए क्षेत्र से  घनश्याम बमनावत  को सरपंच बनाने के लिए एक स्वर में आवाज उठ रही है।