"उण्डेल गाँव मे नवगठित पंचायत की प्रथम सरपंच होगी गाँव की महिला"

इंदौर।सावेंंर विधानसभा व  इंदौर तहसील के गाँव उण्डेल मे पेडमी के मजरे से राजस्व गाँव बने तेल्याखेडी को मिलाकर उण्डेल के नाम से  नवगठित पंचायत मे प्रथम सरपंच होगी गाँव उण्डेल व तेल्याखेडी की महिला।


     गाँव तेल्याखेडी व उण्डेल के मतदाताओं से अपील है कि अपने दोनो गाँवो से  स्थानी महिला उम्मीदवारों का समर्थन करें। ताकि दूसरे गांव से आकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । बहारी प्रत्याशियों को वापस उनके गृह गांव में पहुंचाने में मदद मिले।  सरपंच उण्डेल से बने या तेल्याखेडी से लेनिक स्थानीय हो।


      चुनाव जीतने के बाद बदले की नही बदलाव की भावना के साथ सबका साथ सबका विकास करने की योजना बनाकर काम करे। तेल्याखेडी को राजस्व गाँव बनाने व उण्डेल गाँव मे तेल्याखेडी गाँव को मिलाकर उण्डेल को नई पंचायत का दर्जा देने मे  मदद करने वाले जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ईमानदार से कोशिश करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता सदाशिव पारिया का भी ग्रामीण जनो  ने आभार माना।