इंदौर।सावेर विधानसभा के पूर्व विधायक व मंत्री एवं लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति के जरिए सदैव सांवेर विधानसभा क्षेत्र की चिंता करने वाले नेता तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के राज में कमलनाथ सरकार द्वारा सदैव सांवेर की उपेक्षा करने पर उन्होंने ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुलसी सिलावट का भाजपा परिवार में आने पर स्वागत किया ।भाजपा को तुलसी सिलावट के रूप में एक दबंग और मजबूत नेता मिला। पूर्व मंडी अध्यक्ष सोमेश्वर पटेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता राजाराम गोयल,दिलीपराठौर,विष्णु देथलिया,अशोक भंडारी ,रमण बैरागी, लखन चौधरी ,मुकेश पटेल ,राधेश्याम दांगी ,अंतर सिंह ठाकुर, सेवसिह ठाकुर, संतोष पटेल,कमल पटेल ,घनश्याम बमनावत,छोटू पटेल ,जीवन पटेल, गुलाब पाटीदार व मिडिया प्रभारी सदाशिवपारिया ने भी बधाई दी।
"भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर सावेंर के नेता तुलसीसिलावट कोबधाई"