जनता कर्फ्यू में ग्रामीण क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन

इंदौर।(सदाशिवपारिया संपादक) कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। आह्वान के जरिए मोदी जी ने देश की जनता से सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अपने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी ।और 5 मिनट तक ताली बजाने का आह्वान किया था। ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी हमारे देश से उल्टे पैर लोड  लौट जाए। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता ने मोदी की अपील को माना और अपना सारा कारोबार बंद कर घर में ही रहें ।किसानो दूध  व्यापारियों ने दूध बाहर नहीं भेजा। ग्रामीण क्षेत्र में दुकाने और सड़कें सुनी रही।


कोरोना से डरने की नही सर्तक रहने की जरूरत है।मासिक समाचार पत्र किसानों की बात के संपादक सदाशिवपारिया व उनकी टीम ने भी जनता से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान सतत सोशल मीडिया के माध्यम से किया था ।सभी ने जनता कर्फ्यू का दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन किया । सभी जनहित के मामले में ऐसे ही आगे आते रहे।