इंदौर। सांवेर विधानसभा व इंदौर जनपद की ग्राम पंचायत पेड़मी में सरपंच पद के लिए सामान्य मुक्त वर्ग का आरक्षण होने के बाद दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है । पंचायत क्षेत्र में पेेडमी व पेडमी का मजरा जेतपुरा शामिल है ।सभी दावेदार अपने अपने हिसाब से सरपंच का चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं ।मासिक समाचार पत्र किसानों की बात समाचार पत्र ने भी दावे में है दम कॉलम की शुरुआत की।इसके तहत गाँव के युवा दावेदार सुनील दाँगी जो धार्मिक गतिविधियों मे सदैव सक्रिय रहते है।पैसे से किसान है। किसानों से संबंधित व्यापार से जुड़े हैं ।उन्होंने भी सरपंच पद के लिए अपना दावा मजबूत से जनता के सामने रखा है ।उनका कहना है ।मैं सरपंच का चुनाव जीतने के बाद बिना भेदभाव के केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंच आऊंगा। राजनीति के जरिए समाज सेवा करूंगा।
जनता के सुख दुख में भागीदारी सदैव बनी रहे ऐसी कोशिश करूंगा। सर्वे अनुसार पेड़मी पंचायत की जनता पंचायत की बागडोर युवाओं को सौंपने के मूड में हैं।